बीकानेर : पंडित योगेंद्र कुमार श्रद्धालुओं को वितरित कर रहे ठाकुरजी का भोग, लक्ष्मीजी की खास तस्वीर
RNE Bikaner.
बीकानेर का नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर। मंदिर के अहाते में बैठे पीतवस्त्रधारी पंडित योगेंद्र दधीच। पास में मौजूद मिश्री का कटोरा और माँ लक्ष्मी के चित्र। मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु पंडित दाधीच के हाथों ये प्रसाद और माता की तस्वीर पाकर सिर पर लगाते हैं, खुद को धन्य महसूस करते हैं। इस तस्वीर और प्रसाद की क्या खासियत है यह बात स्वयं पंडित योगेंद्र दाधीच बताते हैं।
अभिमंत्रित तस्वीर, 151 मंदिरों में वितरण :
पंडित दाधीच कहते हैं, सवा मन मिश्री, तुलसी का भोग पूजन-अनुष्ठान के बाद तुलसी के साथ भक्तों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मीजी की जो तस्वीर भेंट कर रहे हैं वह सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित हैं। पंडित दाधीच का कहना है, मिश्री तुलसी का भोग अर्पित कर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित हुई श्री लक्ष्मी माताजी की दिव्य व विशेष तस्वीरो का वितरण 03 प्रमुख केन्द्रों के साथ ही 151 मंदिरों के सहयोगी वितरण केन्द्रों पर किया जा रहा है। पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कर्मकांड एवं सनातन संगठनों से जुड़े हैं। वे बताते हैं, रण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर धोबीधोरा बीकानेर में निशुल्क वितरण अनुष्ठान अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानन्द महाराज के सानिध्य में शुरू किया गया। विभिन्न मंदिरों में अंकित शुक्ला, श्याम सुंदर स्वामी, श्याम सुंदर सेवग, नवरतन सांखी, श्याम सुंदर श्रीमाली, शंभु लाल तिवाड़ी, राकेश स्वामी, सानु सेवग, नवरतन तिवाड़ी, राजकुमार ओझा, शोहित शर्मा, नरेश जोशी, कमल ओझा, शिवकरण किराडू, सुरेश पुरोहित, प्रवीण दाधीच आदि द्वारा किया जा रहा है।
तीन मुख्य केंद्र सहित 151 मंदिरों में वितरण केंद्र :
मुख्य वितरण केंद्र- अभिमंत्रित तस्वीरों के वितरण हेतु नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर, श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिव मठ शिवबाड़ी में मुख्य वितरण केन्द्र शुरू करवाया गया है। जिले/शहर के सनातन श्रद्धालुओं की सेवा व सुविधा हेतु 151 मंदिरों में सहयोगी वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी स्थानों पर दिव्य व विशेष लक्ष्मीमाताजी की अभिमंत्रित तस्वीरो का निःशुल्क वितरण प्रातः 07 बजे से 11 बजे व सांयम 06 बजे से 09 बजे तक मंदिर समय के अनुसार किया जा रहा है।