{"vars":{"id": "127470:4976"}}

PBM Hospital : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.सोनी ने विदेश से लौटते ही पीबीएम के अधिकारियों की मीटिंग ली 

 

RNE Bikaner. 

अमेरिका से लौटने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, मैट्रन, सफाई अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी और अन्य कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में डॉ. सोनी ने अमेरिका में अपने अध्ययन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि नर्सिंग कर्मी, सुरक्षा गार्ड और मैट्रन का चिकित्सालय के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, समयबद्ध कार्य और संवेदनशीलता के साथ छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया। 
डॉ. सोनी ने सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा को निर्देश दिए कि वार्डों में गंदगी करने वालों से 250 रुपये का जुर्माना सख्ती से वसूला जाए। उन्होंने मरीजों के लिए स्वच्छ और सुविधाजनक माहौल बनाने पर बल दिया। सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी घटना पर 3 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर समाधान किया जाए। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, जानवरों के प्रवेश पर रोक और महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा गया। 
प्राचार्य ने वॉकी-टॉकी उपकरणों के उपयोग और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने भामाशाहों के सहयोग की सराहना करते हुए अस्पताल परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और कूड़ेदान लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, आमजन से अपील की कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, ताकि प्रशासन और जनता के सहयोग से अस्पताल की स्थिति सुधरे। 
डॉ. सोनी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बारिश के पानी की निकासी की त्वरित व्यवस्था करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल प्रजातांत्रिक देश में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है, और सामूहिक प्रयासों से ही पीबीएम अस्पताल की सेवाओं में सुधार संभव है।