{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Pokaran : माँ आशापुरा के मेले में पहुंचे धरानंद सरस्वती महाराज, मैया की खास पूजा-अर्चना की

 

RNE Pokran-Bikaner.

पोकरण स्थित मां आशापुरा माता के मंदिर में आज दंडी स्वामी श्री श्री धरानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे। महाराज ने मां आशापुरा माता का पूजन अभिषेक कर देश ओर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पोकरण स्थित मंदिर में श्री श्री धरानंद सरस्वती जी के सैकड़ों शिष्यो ने महाराज श्री का पूजन कर अभिनंदन भी किया। महाराजश्री के शिष्य कैलाश आचार्य "पप्पू काका" भी साथ रहे।

गौरतलब है कि आशापुरा माता जी पोकरण मेला परवान पर है। आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण के सदस्य इस मेले में श्रद्धालुओं को विशेष सेवा और सुविधा दे रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा अष्टमी से ग्यारहस तक यात्रियों के लिए दोनों समय भंडारा एवं दशमी की शाम को कड़ाई प्रसाद का आयोजन होता है। इसके लिए पहले से ही एक दल बीकानेर से रवाना हो चुका है। इस दल मेंजोशी बाबू, गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी, विजय कुमार व्यास सहित काफ़ी संख्या में सेवा करने वाले युवा भी शामिल हैं। भंडारा व्यवस्था अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी पिछले पच्चीस वर्षों से अनवरत मां आशापुरा माता जी की सेवा में जुटे हुए हैं और मां के भक्तों के सहयोग से यह भंडारा संचालित कर रहे हैं।