POWER CUT : कल सुबह से बीकानेर के इन क्षेत्रों में तीन घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल
Dec 17, 2025, 18:47 IST
RNE, BIKANER .
बिजली-कटौती
फीडर रख-रखाव/वृक्षो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 18 दिसम्बर को निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
भानी माली जी की बाड़ी नाथूसर, ग्वाल बाल स्कूल एमडीवी के पास, सी, डी, ई, एफ सेक्टर एमडीवी, कल्ला कोठी एमडीवी के पास, चुरा गली एमडीवी कॉलोनी, करमीसर रोड एमडीवी आदि।