{"vars":{"id": "127470:4976"}}

PowerCut :- बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल 

 
बिजली-कटौती
दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 08 अक्टूबर को प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
महावीर चौक, विद्या विहार स्कूल, हरि राम जी मंदिर, रांका चोपड़ा मोहल्ला, बद्री भेरू मंदिर के पास, चोपड़ा बड़ी का क्षेत्र।
 प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
अगुणा चौक, पावासर कुआ, केसर देसर चौक, दैनिक भास्कर के पास, महिला मंडल स्कूल के पास, सोनगिरी कुएं के पास, जगमाल कुआ, प्रतापमल कुआ, खटीकों का मौहल्ला, कसाई बाड़ी, पाड़ा चौक, मीट मार्केट आदि।
 प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
चांडक भवन, रमन कॉलोनी, रमन भवन के पास, चांडक भवन, उस्ताबारी के अंदर-बाहर, अजीत फाउंडेशन के पास, सुथारों की गुवार, उस्तो का मोहल्ला, आचार्यों की ढाल, नाइयों की गली, आचार्यों का चौक, बेदो का चौक, बड़ा बाजार, सीतला गेट के अंदर-बाहर, सुथारों की तलाई, राजू पब्लिक स्कूल, सुकर समाज, जनता प्याउ, रबर फैक्ट्री, हीरा बाग कॉलोनी, हरसोलाव तालाब, श्रीरामसर गेट, फुसराम की चक्की, छोटा रानीसर बास, नायिको का मोहल्ला, बड़ी कर्बला के पास, व्यासो की तलाई, गणेश पब्लिक स्कूल, श्रीरामसर सरकारी स्कूल, धरणीधर मंदिर और दारा भवन का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन का क्षेत्र।
दोपहर 03:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक 
गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी का क्षेत्र।