{"vars":{"id": "127470:4976"}}

PowerCut : बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल 

 

बिजली-कटौती

दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 11 अक्टूबर को प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक

वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2 का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक

बिनानी चौक, डागा चौक, बिस्सा चौक, शिव शक्ति भाया कुएं के पास, चुंगरों का मौहल्ला, दीदु सिपाहियों का मौहल्ला आदि।

दोपहर 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक

रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी का क्षेत्र।