{"vars":{"id": "127470:4976"}}

PowerCut : बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल 

 
बिजली-कटौती
दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 16 अक्टूबर को प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, कसाई बाड़ा, बिन्नानी, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राह्मणों का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर, डूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर का क्षेत्र।
 *प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक* 
कोठारी अस्पताल, शनि मंदिर के पास, अशोक मिल के पास, बीकाणा अस्पताल के पास, पंडित पेट्रोल पंप, पंडित धर्म कांटा, 5 नंबर ट्यूबवेल, सियाराम गुफा के पास, प्रताप बस्ती, वेद मघाराम कॉलोनी, लक्ष्मी हेरिटेज, सुख सागर अपार्टमेंट, सोमानी मिल, सोनारो की बगीची, डॉ. महेश हाउस के पास, 15 नंबर स्कूल के पास, केला गोदाम के पास आदि का क्षेत्र।
इम्पीरियल पैराडाइज
 *प्रातः 08:00 बजे से 11:30 बजे तक* 
वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर. के. पुरम 'बी' ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव। खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, आरके पब्लिक स्कूल, आरबीके होटल, वैष्णो धाम मंदिर का क्षेत्र।
 *प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक* 
समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एवं बी, लालगढ पैलेस का क्षेत्र।