PowerCut : कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
Oct 8, 2025, 20:45 IST
बिजली-कटौती
दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 09 अक्टूबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
नायको का मौहल्ला, चंवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन आदि।
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
दाऊजी मंदिर के पास, कोटे गेट के पास, विजया शॉपिंग मॉल के पास, आदि।
प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
खंजाची मार्केट का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
चेतनानंद जीएसएस के पास, मुंधड़ा बगीची, नाथूसर गेट के बाहर, जोशी टेंट हाउस, फरसोलाई तलाई, नाथूसर गेट के अंदर, बारह गुवाड़, नाथानियों की सराय, हर्षो का चौक, रतानी व्यासों का चौक, मोहता चौक, मरुनायक चौक, बांठिया चौक, आशानियों का चौक, तेलीवाड़ा, हरिजन बस्ती, भैरू कुटिया रोड, बाबा रामदेव पार्क, लाली बाई पार्क, गोकुल सर्कल, पुष्करणा स्टेडियम, अंदर और बाहर ईदगाहबाड़ी, गीता रामायण पाठशाला, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, बल्लभा कुआं, घेरूलाल कुआं, गोपीनाथ भवन, मुंद्रा चौक, किकाणी व्यासों का चौक,
रोड नंबर 7, 8, 9, 10, 11, मानव भारती एवं पीछे का क्षेत्र, घड़सीसर तालाब का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक
चोपड़ा स्कूल, नोखा रोड, शिव वैली, किआ शोरूम के पास, गौतम चौक, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास का क्षेत्र।