बीकानेर के सीएमएचओ रहे आरएसीएचओ डा.राजेश गुप्ता का असामयिक निधन
Dec 26, 2025, 14:37 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर के सीएमएचओ रहे और कोरोना काल मंे बतौर डिप्टी सीएमएचओ काम करते हुए जिले में शानदार सेवाएं देने के लिए विख्यात हुए डा.राजेश गुप्ता का का शुकवार सुबह असामयिक निधन हो गया।
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं मेडिसिन विभाागाध्यक्ष डा.सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि हार्ट की तकलीफ के बाद उन्हें अलसुबह हल्दीराम हार्ट हास्पिटल लाया गया था लेकिन उनके प्राण नहीं बचाए जा सके।
डा.राजेश गुप्ता के निधन पर चिकित्सक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शोक जताया है। डा.मोहम्मद अबरार पंवार, डा.राहुल हर्ष, डा.नवल गुप्ता, डा.देवेन्द्र चौधरी आदि ने उनके निधन पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की। इन डॉक्टर्स ने कहा, स्वास्थ्य जगत ने एक प्रतिबद्ध स्वास्थ्य अधिकारी और सेवाभावी चिकित्सक खो दिया।