{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rail Crossing Live Status : बीकानेर के व्यापारियों ने कर दिया कमाल, रेलवे फाटक की खुलने व बंद की जानकारी के लिए तैयार कर दिया एप्प

रेल क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम में हजारों लोग फँसते हैं, बचाने के लिए बनाया APP
 

RNE Bikaner.
देशभर के शहरों में आम रास्तों पर बने रेलवे क्रॉसिंग की समस्याओं का समाधान ओवरब्रिज, अंडर ब्रिज या एलिवेटेड रोड जैसे विकल्पों से हो रहा है इसके बावजूद बीसियों शहर ऐसे क्रोसिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। इन्हीं में एक राजस्थान का बीकानेर शहर भी है। यहां केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार सांसद है और हर चुनाव में कोटेगेट रेलवे क्रॉसिंग (KoteGate Railway Crossing) की समस्या से निजात का वादा होता है।

अब भी वादा हुआ है और दावा किया गया है कि बस, अब काम होने ही वाला है। ऐसे में यह दावा कितना कारगर होता है यह तो भविष्य के गर्भ में हैं मगर इस बीच बीकानेर के बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ( Chamber of Commerce ) ने एक ऐसा काम किया है जिससे लोगों की परेशानी कुछ कम हो सकती है।

परेशानी से बचने के लिए तैयार कर दिया App

दरअसल बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने एक ऐसा ऐप (APP) तैयार किया है जिसमें शहर के मुख्य मार्ग  रेलवे फाटक और बीकानेर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले सांखला फाटक के बंद होने और खुलने की पूरी जानकारी रियल टाइम मिलने लगी है। इस Rail Crossing Live Status में बीकानेर शहर के बीचोबीच परेशानी का सबब बने दो क्रॉसिंग के खुले होने या बंद होने की रियल टाइम जानकारी मिलती है।

अब यह नया फिचर हुआ शामिल 

व्यापार उद्योग मंडल के सचिव संजय सांड के मुताबिक रेल क्रॉसिंग मोबाइल एप्प अब और उपयोगी बन गया है। कोट गेट व सांखला रेल गेट के रियल टाइम लाइव स्टेटस के साथ-साथ जनता की मांग पर अब रेल फाटक का टाइम टेबल भी एप्प पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।

Passanger Train का टाइम टेबल

व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि आमजन ने समय सारिणी जोडने की मांग रखी, जिस पर तकनीकी सलाहकारों से सलाह करने के पश्चात् टाईम टेबल का फीचर जोडा गया है। इसमें पैसेंजर ट्रेनों के कारण गेट के बंद व खुलने की दैनिक समय सारणी एप्प पर डाल दी गई है, जबकि मालगाड़ी या शंटिंग की स्थिति में केवल लाइव स्टेटस ही सटीक जानकारी देगा। एप्प को अपडेट करने से नए फीचर का लाभ मिलेगा।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक 

सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि इस निःशुल्क एप्प से न केवल समय की बचत होगी बल्कि मुख्य बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। आमजन के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी फायदा होगा। यह सेवा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध है। इस एप्प का फायदा बीकानेर की जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिले इस हेतू लगातार अपडेट के प्रयास किए जा रहे है।