{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : राजश्री मांकड़ को पीएचडी की उपाधि, जलग्रहण कार्यक्रमों पर किया विशेष अध्ययन

 

RNE Network.

टाँटिया विश्वविद्यालय ने भूगोल विभाग की शोधार्थी राजश्री मांकड़ को पीएचडी  की उपाधि प्रदान की । डॉ. राजश्री मांकड़  ने “ जलग्रहण कार्यक्रमों द्वारा पारस्थितिकी पुनर्विकास  : बीकानेर तहसील ( जिला बीकानेर ,राजस्थान) का एक अध्ययन “ विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया । राजश्री मांकड़ ने अपना शोध कार्य विभाग के सह आचार्य डॉ. ललतेश जांगिड़ के निर्देशन में  पूरा किया ।