Bikaner : प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल बीकानेर पहुंचे, गर्ल्स मिलिट्री स्कूल की प्रोग्रेस देखी
RNE Bikaner.
शिक्षा सचिव तथा बीकानेर के जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने शनिवार को जयमलसर में देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक कन्या विद्यालय रामी देवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की बच्चियों के लिए भी यह बेहद लाभदायक साबित होगा।
प्रभारी सचिव ने समूचे विद्यालय परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने यहां सौ बच्चियों की क्षमता के छात्रावास का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पूरे भवन में आवश्यक मरम्मत कार्य अति शीघ्र पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यहां प्रिंसिपल और वार्डन के आवास बनाने के निर्देश दिए तथा कहा कि अलग-अलग खेलों के लिए पांच मैदान निर्माण तथा एथलेटिक्स कोर्ट का कार्य भी प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए, जिससे जल्दी इस विद्यालय की शुरुआत की जा सके।
प्रभारी सचिव ने कहा कि बालिका सैनिक स्कूल बनने से प्रदेश की बालिकाओं में भी देश की सेवा करने का जज्बा पैदा होगा। उन्होंने यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया तथा कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।प्रभारी सचिव ने कहा कि बालिका सैनिक विद्यालय में सभी सुविधाएं राष्ट्रीय मानकों के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे बच्चियों को बेहतर वातावरण मिले। इसके लिए उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकताओं में है तथा इनमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा संभाग स्तर पर सैनिक विद्यालय प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बीकानेर में भामाशाह परिवार की ओर से यह पहल की गई है। भामाशाह श्री पूनम चंद राठी द्वारा 108 करोड़ रुपए राशि की भूमि और भवन शिक्षा विभाग को समर्पित करने के फलस्वरूप बीकानेर को यह विद्यालय मिला है।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण दान चारण शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष एडीपीसी कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।