{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान साहित्य अकादमी और नवीन प्रन्यास द्वारा 'हिंदी का समकाल' पर संगोष्ठी

 
RNE BIKANER.
राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर व स्व भगवान दास किराड़ू ' नवीन ' प्रन्यास की ओर से मंगलवार 16 सितम्बर को शाम 5 बजे ' हिंदी का समकाल ' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह आयोजन सुदर्शना कुमारी कला दीर्घा, स्टेशन रोड पर आयोजित होगी।
प्रन्यास के संरक्षक नगेन्द्र नारायण किराड़ू ने बताया कि यह संगोष्ठी साहित्य अकादमी, उदयपुर के हिंदी दिवस पखवाड़े के तहत आयोजित हो रही है। उन्होंने बताया इस संगोष्ठी में ' हिंदी का समकाल ' विषय पर डॉ रमेश पूरी मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी के अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार नदीम अहमद नदीम होंगे और संचालक कवि, कथाकार संजय पुरोहित होंगे।