{"vars":{"id": "127470:4976"}}

श्रीनिवासन होंगे राज्य के नए मुख्य सचिव, सोमवार को कर सकते है जॉइन

 

RNE Special.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वी श्रीनिवासन राजस्थान के नए मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र ने कल उनको राज्य के लिए रिलीव कर दिया। श्रीनिवासन सोमवार को राज्य में जॉइन कर सकते है। वे सुधांशु पंत की जगह लेंगे, जिनकी सेवाएं केंद्र में दी गयी है। केंद्र में वे सामाजिक न्याय विभाग के सचिव होंगे।
 

श्रीनिवासन के केंद्र से रिलीव होने के आदेश होने पर ' रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ' ने उनसे बात की। उन्होंने कहा कि यह उनके वापस घर लौटने जैसा है। उनका कहना था कि राज्य विकास की गति को तेज करेगा। रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस ने उनको नये दायित्त्व के लिए शुभकामनाएं दी।