Bikaner Police : एक सीओ, 07 थानेदार, 120 पुलिसकर्मी, ऊपर ड्रोन, साथ में खोजी कुत्ते, घर-घर तलाशी
एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे हुए, कार्यवाही जारी
RNE Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने बुधवार सुबह से शहर के एक बड़े इलाके को घेरकर घर-घर तलाशी शुरू की है। इस तलाशी अभियान की गंभीरता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि खुद सीओ श्रवणदाससंत मौके पर हैं। इनके साथ ही सात थानों के थानेदार और 120 पुलिसकर्मियों का बड़ा बेड़ा लगा हुआ है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। ऊपर ड्रोन घूम रहे हैं जिनसे पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। पुलिस के साथ खोजी कुत्ते भी है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
जानिये क्या है कार्रवाई:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के मुताबिक यह नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही है। इस कार्यवाही में अब तक एमडी ड्रग पकड़ने के साथ ही 04 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ शुरू की गई है। इसके सााि ही 03 बाइक और एक स्कॉर्पियों को भी संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
कहां हो रही यह छापामारी:
दरअसल पुलिस की टीमों ने सुबह 06ः30 बजे से बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके की उन बस्तियों में तलाशी अभियान छेड़ा जो नशे की तस्करी के लिए कुख्यात हैं। एएसपी सौरभ तिवारी के मुताबिक नयाशहर थाने इलाके में भाटों का बास, प्रताप बस्ती, जम्भेश्वर नगर को घेरकर रेड की जा रही है।
अब तक हुई कार्रवाई में जो-जो सामने आया है उसके आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं। कार्रवाई अभी चल रही है।