स्वच्छता का संकल्प: आयकर कार्यालय नोखा द्वारा मुकाम मन्दिर में विशेष श्रमदान
Sep 25, 2025, 17:23 IST
RNE NOKHA.
आयकर विभाग, नोखा द्वारा श्री ललित बिश्नोई, अपर आयकर आयुक्त, रेंज-1, बीकानेर के नेतृत्व में गुरूवार को मुकाम मुक्ति धाम मन्दिर, नोखा में ’स्वच्छता ही सेवा’ के तहत ’स्वच्छोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन ’’एक दिन, एक घंटा, एक साथ’’ कार्यक्रम के तहत किया गया। इस कार्यक्रम में मुकाम स्थित समराथल मन्दिर धोरा एवं मन्दिर परिसर के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन आयकर अधिकारी ललित छाबड़ा, आयकर निरीक्षक हनुमान प्रिय जैन एवं सुरेश बिश्नोई द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में व्यवसायी शिव करण डेलू एवं सीए कैलाश डेलू का सहयोग भी रहा एवं आयकर विभाग, नोखा से नवरतन तिवाड़ी, नारायण बच्छ एवं मदन परिहार की उपस्थिति भी रही है। मुकाम मक्ति धाम मन्दिर के कार्यालय सहायक हनुमान बिलोईया के साथ अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने भी इसमें अपना योगदान प्रदान किया। इस विशेष सफाई अभियान में यहां पाये गये कचरा को एकत्र किया गया एवं उसका उचित निष्पादन किया गया। यह केवल सफाई नहीं, बल्कि स्वच्छ और प्रेरणादायक वातावरण का संकल्प था। इस कार्यक्रम के पश्चात् आयकर कार्यालय नोखा में पौधारोपण भी किया गया।