{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Table Tennis: हर्ष स्मृति टीटी कंपीटीशन में आज 15 और 17 वर्ष में मुकाबले

 

RNE Bikaner.

71 वी जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस  प्रतियोगिता का टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में शुभारंभ हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि भँवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ ,समारोह की अध्यक्षता श्री सी.एम.चौधरी रिटायर चीफ इंजीनियर IGNP बीकानेर ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि सुनील कटारिया एडिशनल चीफ इंजीनियर IGNP बीकानेर थे ।समारोह के प्रारम्भ में सभी अतिथियों द्वारा श्री शंकर लाल जी हर्ष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।समारोह के अतिथियों का जिला सचिव भवानी सिंह ,संघ के कोषाध्यक्षअविनाश सिंह राठौड़ बृजेश सिंह सोढा ,वीरम देव सिंह,राधेश्याम सोनी,भुवनेश सांखला,द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
 

आज के परिणाम इस प्रकार रहे:
 

  • 11 वर्ष बालक सेमीफाइनल मुकाबले में मुकुल ने विभोर को 2-0 से तथा ईशान  ने यशवर्द्धन को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
  • फाइनल मुकाबले में मुकुल पंवार ने ईशान जैन  को 3-0 से हराकर 11 वर्ष बालक का खिताब जीता।
  • 11 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल मुकाबले में मिताक्षी शर्मा ने यशवी को 2-0 से तथा अर्नवी राठौड़ ने रितिका को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
  • 11 वर्ष बालिका के फाइनल मुकाबले में मिताक्षी शर्मा ने अर्नवी राठौड़ को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
  • 13 वर्ष बालक मुकाबले में चन्द्रादित्य ने रुद्र सांखला को 2-0 से ऋषभ झाखड ने पीयूष को 2-1 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
  • फाइनल मुकाबले में ऋषभ ने चन्द्रादित्य राठौड़ को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
  • 13 वर्ष बालिका मुकाबले में मिताक्षी ने कुमुद  को 2-0 से तथा अर्णवी  ने युविका को 2-0 हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
  • 13वर्ष बालिका के फाइनल मुकाबले में मिताक्षी शर्मा ने अर्नवी राठौड़ को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
  • आज दिनांक 08/01/2026 को 15 वर्ष बालक बालिका व 17 वर्ष बालक बालिका के मुकाबले खेले जाएंगे।