Hour for Nation : Income Tax Commissioner कश्यप के साथ टीम ऑवर फॉर नेशन ने यहाँ की सफाई
RNE Bikaner.
Team Hour for Nation के संडे सफाई यात्रा में इस बार टीम ने मेडिकल कॉलेज के पास शास्त्री नगर और इसके आस-पास सड़कों की सफाई की।
CA Sudhish Sharma ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त पुरषोत्तम कश्यप के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत रविवार को आयकर विभाग, आवर फॉर नेशन टीम और शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसायटी के सहयोग से शास्त्री नगर, मेडिकल कॉलेज के पास, सार्वजनिक पथ पर विशेष सघन सफाई अभियान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए नागरिकों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में आयकरअधिकारी (मुख्य) हनुमान प्रसाद शर्मा, खेमराज खरड़िया , आशीष पाराशर, भरत स्वामी, विकेश , नन्दलाल सारण, अंकुश, राजेन्द्र सारण, सुरेन्द्र, शिव स्वामी, रवि, एम.पी. शर्मा सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
सफाई अभियान को सफल बनाने में आवर फॉर नेशन टीम और शास्त्री नगर सोसायटी का विशेष योगदान रहा।
दरअसल इस अभियान में आयकर विभाग ने अपने पूरे स्टाफ और अधिकारियों के साथ आकर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। लगभग सभी अधिकारी मैदान में मौजूद रहे और उन्होंने सफाई को औपचारिकता न मानकर, पूरे समर्पण और मिशन भावना से काम किया। विभाग के युवा अधिकारियों ने जिस तरह पसीना बहाकर क्षेत्र को साफ़ किया, वह मिसाल कायम करता है।
यहां सफाई :
वर्षों से उपेक्षित पड़ा बिजली ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र पूरी तरह साफ किया गया। यह कार्य जोखिम भरा था क्योंकि ट्रांसफॉर्मर चालू था, पर आयकर विभाग के कर्मियों ने बड़ी जिम्मेदारी और सावधानी से इसे अंजाम दिया, जैसे वे करचोरी पकड़ने में करते हैं।
स्थानीय समाज की सहभागिता :
इस अभियान में शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसाइटी की सचिव शालिनी शर्मा की पहल पर स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में जुटे। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश रावत स्वयंसेवक की तरह मेहनत करते नज़र आए। प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अजय श्रीवास्तव, जो हाल ही में गंभीर हादसे से उबरकर खड़े हुए हैं, भी पूरी ऊर्जा से सफाई में शामिल हुए।
प्रबुद्ध हस्तियां शामिल :
युवा उद्योगपति विश्वास सुराणा, व्यवसायी सुरेश गुप्ता, गजेंद्र सरीन, ईशान शर्मा,गुरमोहन सेठी,रमेश उपाध्याय, अरुण चम, डॉ विशाल मलिक,डॉ रेखा श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी , डॉ अजय श्रीवास्तव , सीए सुधीश शर्मा,मानक व्यास, सीए वसीम रज़ा, राकेश गुज्जर , विकास सुराणा , सुरेश गुप्ता , सुशील कुमार यादव , कपिला शर्मा, सोनी शर्मा, वंदना शर्मा , डॉ फारूक, बसंत राजू ड्रेसर,डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी,डॉ राकेश रावत अध्यक्ष शास्त्री नगर रेजिडेंस सोसायटी,शालिनी शर्मा सचिव ,सरोज खंडेलवाल उपाध्यक्ष ,मनोज जैन,सुरेश गुप्ता, नीरज रावत और कई अन्य गणमान्य नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर काम करते दिखे।