{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पूर्वजों की जल संरक्षण विरासत को संजोने में जुटी टीम ‘आवर फॉर नेशन, तलाई को दिया स्वच्छता और सुंदरता का नया रूप
 

 

RNE Bikaner.

आज रविवार को टीम ‘आवर फॉर नेशन’ ने लगातार छठवें रविवार फूलनाथ जी की बगेची में सफाई एवं जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया। लोगों का जोश और सहभागिता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आज विशेष बात यह रही कि तालाब (तलाई) को पूरी तरह स्वच्छ कर उसे एक सुंदर बगीचे जैसा स्वरूप दे दिया गया।

अभियान के दौरान यह भी देखा गया कि हमारे पूर्वजों द्वारा जल संरक्षण की अद्भुत व्यवस्था इस ऐतिहासिक बगेची में की गई थी। यहाँ दो हिस्से बने हुए हैं —

बारिश का पानी सबसे पहले एक तालाब में एकत्र होता है, जिसे पिछले 5-6 रविवार से टीम द्वारा स्वच्छ किया जा रहा है। उसके बाद पानी एक दीवार पार कर आगे बढ़ता है, जहाँ सिल्ट और रेत को रोकने की व्यवस्था है। फिर एक पक्के चबूतरे से गुजरकर पानी तलाई में प्रवेश करता है, और चारों ओर जाली व दीवारें बनी होने से पानी स्वच्छ और संरक्षित रहता है।

यह बहुत ही सरल और वैज्ञानिक जल संरक्षण पद्धति है, जो हमारे पूर्वजों की दूरदर्शिता को दर्शाती है। टीम ‘आवर फॉर नेशन’ ने इच्छा जताई कि इस प्राचीन जल संरचना का उपयोग और इसकी धार्मिक परंपरा पुनः जीवित हो, और भगवान शिव के आशीर्वाद से यह स्थल युवाओं के लिए प्रेरणा बने।

टीम ने प्रशासन से भी निवेदन किया कि इस ऐतिहासिक धरोहर पर ध्यान देकर इसे संरक्षित और विकसित किया जाए। आज के इस अभियान में सीए सुधीश शर्मा, गुरप्रीत सिंह, बसंत, पल्लव मुखर्जी, सुशील यादव,  कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय, मनोज सोनी, डॉ. फारूक, चोरू लाल सूथार, राजकुमार पारीक, प्रभु दयाल चौधरी, मदन मुंधरा, गणेश भार्गव, लक्ष्मी नारायण, गणेश भादू, करणा राम सहित कई समाजसेवी और जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।

नया शहर थाना और श्री राजकुमार पारीक का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने टीम को इस ऐतिहासिक स्थल पर आकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने का अवसर दिलाया। टीम ‘आवर फॉर नेशन’ का यह निरंतर प्रयास शहर को स्वच्छ, सुंदर और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने का है, जिसमें सभी नागरिकों का स्नेह और साथ अपेक्षित है।