{"vars":{"id": "127470:4976"}}

संस्कृत भारती शिविर का समापन समारोह शिवबाड़ी मंदिर में संपन्न

 

RNE Network.

संस्कृत भारती द्वारा शिवबाड़ी मंदिर में आयोजित भाषा बोधन शिविर का आज  समापन समारोह हुआ ,संस्कृत भारती बीकानेर विभाग के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीमाली ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर रक्षा सारस्वत थी । 
 

डॉक्टर सारस्वत ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्रों को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा की उपासना इसका प्रचार प्रसार अपने आप में एक पवित्र और सम्मानजनक कार्य है संस्कृत भाषा के अध्ययन से संस्कारों का निर्माण होता है । 
 

संस्कृत भारती के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीमाली ने बताया संस्कृत भाषा एक वैज्ञानिक भाषा है। 
 

विशिष्ट अतिथि समाज सेविका रेखा सोनी ने संस्कृत भाषा के लिए प्रचार के लिए तन मन धन से सहयोग करने की आवश्यकता बताई, शिविर वर्ग अधिकारी श्रवण जी उपाध्याय ने बताया चार दिवसीय शिविर में संभाषण शिविर सूक्ति पाठ श्लोक पाठ सुभाषितानि आदि प्रतिभागियों को सिखाया गया दाऊलाल रामावत कार्यक्रम को संचालन किया । 
 

संस्कृतसेवा के लिए कमला देवी उपाध्याय का सम्मान शाल ओढ़कर सम्मान किया गया, विभाग सह मंत्री वीरेंद्र मोहन शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। जितेंद्र कुमार सोनी व सुरेखा ओझा संस्कृत गीत और गीता जी श्लोक आदि सिखाया।। 
 

श्री पवन डोटासरा, सांवरमल शर्मा, श्रवण उपाध्याय, हरिशंकर सारस्वत, राजकुमार शर्मा, संजू कंवर, जोगाराम, चतुर्भुज शर्मा ,जयश्री उपाध्याय, वृंदा सोनी, कमल शर्मा ने आदि ने संस्कृत पर विचार व्यक्त किए।