11 वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों की सूची कल जारी होगी, अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी
Jul 22, 2025, 09:34 IST
RNE Bikaner.
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची 23 जुलाई को स्कूलों में चस्पा की जायेगी।
शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार 24 से 26 जुलाई तक सम्बंधित विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित होकर दस्तावेज जमा करा सकेंगे। किसी विद्यार्थी ने स्कूल में निर्धारित तिथि तक रिपोर्टिंग नहीं की तो विभाग की ओर से अन्य विद्यार्थी को विद्यालय आवंटन के बाद खाली रही सीट पर उस आवेदक को प्राथमिकता मिलेगी।