बीकानेर के इस इलाके में 10 बजे से 04 घंटे बिजली बंद रहेगी
Updated: Dec 19, 2025, 07:46 IST
RNE Bikaner.
बिजली-कटौती
फीडर रख-रखाव/वृक्षो की छंटाई आदि के लिये जो कि अति आवश्यक है, के दौरान शुकवार 19 दिसम्बर 2025 को निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक:
मेहता कूलर फैक्ट्री कीन कोलाज बालाजी मंदिर गाढ़वाला रोड नापासर चौराहा का क्षेत्र।