विद्यालयों में होगी संविधान शपथ, हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के तहत होगा यह आयोजन
Nov 26, 2025, 08:03 IST
RNE Bikaner.
संविधान दिवस के अवसर पर ' हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान ' थीम के तहत पूरे वर्ष चल रहे आयोजनों की श्रृंखला में आज 26 नवम्बर को सभी विद्यालयों में विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य संविधान में निहित लोकाचार, मूल्यों और नागरिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है। इस अवसर पर सभी स्कूलों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई जायेगी। साथ ही संविधान की मूल प्रस्तावना का पाठ भी किया जायेगा।