{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Marriage Waste in Bikaner: 100 से ज्यादा मैरिज प्लेस के पास रहने वाले हजारों परिवार परेशान

 

राजाल्डो बोहरा 
 

RNE Bikaner.
 

शादियों के सीजन शहनाइयों की धूम और सैकड़ों घरों में खुशियां छाई है। दूसरी ओर शादी वाले भवनों के आस-पास रहने वाले हजारों परिवार अव्यवस्था से परेशान हैं।
 

दरअसल शहर मे स्थित  भवन में आए दिन शादी–समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके बाद निकलने वाला कूड़ा-कचरा आसपास की गलियों और घरों के सामने फैला हुआ रहता है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बचे हुए खाने, प्लेटों, गिलासों और अन्य कचरे को इधर–उधर फेंक दिया जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गंदगी के कारण उनके घर के सामने हमेशा कचरे के ढेर लगे रहते हैं।  तेज बदबू आती है और मच्छर तथा कीड़े-मकौड़े पनपने लगे हैं। इससे आस-पास रहने वाले लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।निवासियों के अनुसार, भवन प्रबंधन को कई बार मौखिक रूप से सफाई रखने और कचरा सही जगह निस्तारित करने के लिए कहा गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। लोगों का आरोप है कि समारोह के बाद सफाई की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती, जिसका सीधा खामियाजा आसपास के घरों को भुगतना पड़ रहा है।
 

क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि संबंधित नगर निकाय और प्रशासन इस भवन के कचरा प्रबंधन की जांच करे और सख्त दिशा–निर्देश जारी करे। साथ ही, अगर भवन प्रबंधन गंदगी फैलाने से बाज नहीं आता, तो उस पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि आवासीय क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे लिखित रूप से नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष सामूहिक शिकायत दर्ज कराएंगे।