पंजाब के ट्रक ड्राइवर की बीकानेर में ट्रक चलाते हुए हार्ट अटैक से मौत!
Dec 30, 2025, 10:35 IST
RNE Bikaner.
एक ट्रक ड्राइवर को ट्रक चलाते हुए हार्ट अटैक आया। कोई उपचार काम नहीं आया और उसकी मौत हो गई।
यह घटना बीकानेर में भारतमाला रोड के पास हुई। यहां नौरंगदेसर में भारतमाला के नीचे साइड में एक ट्रक ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतक ड्राइवर गुरपालसिंह पंजाब के अमृतसर जिले में बरपाल गोहखाट गांव का निवासी था। इस संबंध में मृतक की पत्नी जसप्रीत कौर की ओर से नापासर थाने में रिपोर्ट दी गई है। जसप्रीत कौर ने रिपोर्ट में बताया है कि उनके 42 वर्षीय पति गुरपालसिंह पंजाब से ट्रक लेकर रवाना हुए थे। बीकानेर में नौरंगदेसर के पास भारतमाला पुलिया के पास उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा है।