{"vars":{"id": "127470:4976"}}

RAS Bikaner : ट्रक ड्राइवर के बेटे विकास की 10वीं रैंक, सिर्फ कोलायत के 05 RAS

 

RNE Bikaner.
 

RAS मुख्य परीक्षा के नतीजों में बीकानेर के होनहारों ने जोरदार बाजी मारी है। अकेले कोलायत विधानसभा इलाके से ही 05 युवा RAS चुने गए हैं। इनमें निर्मला भाम्भू और उर्मिला पूनिया जहां दो बेटियाँ हैं वही विकास सियाग, मांगीलाल गोदारा, कैलाश डूडी भी बाजी मरने वालों में हैं। इनमें से विकास सियाग ने 10वीं रेंक हासिल की है।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

ड्राइवर के बेटा विकास बना RAS : 
 

भारत-पाक बॉर्डर पर बसे रणजीतपुरा गांव के विकास सियाग ने 10वीं रेंक हासिल की है। विकास  ने इससे पहले शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के तौर पर सफलता हासिल की। अब दूसरे प्रयास में RAS बनने में सफल रहे। उनके पिता पहले ट्रक ड्राइवर के तौर पर नौकरी करते थे। विकास ने बताया कि बचपन से ही परिवार में अभाव और संघर्ष का माहौल था पिताजी दूसरों की गाड़ी चलाया करते थे। दो कमरों में पूरा परिवार रहता था।
विकास ने बताया कि RAS-2021 में प्री क्लियर हुआ, लेकिन मुख्य परीक्षा में पास नहीं हुआ।  इसके बाद दोबारा 2023 की परीक्षा दी और गुरु जम्भेश्वर भगवान की कृपा माता पिता के आशीर्वाद और खुद की मेहनत के बल पर ये मुकाम मिला। मां पप्पू देवी सामान्य गृहिणी हैं। 

 

असफलता को ऐसे सफलता में बदला : 
 

विकास कहते हैं कि पहले RAS में सफलता के नजदीक पहुंचकर रह गया। एकबारगी निराशा हुई। सरकारी नौकरी में था। काम ज्यादा होता था। कोलायत से रणजीतपुरा की दूरी 80 किलोमीटर है। ऐसे में वहीं एक कमरा किराए पर लिया और दो साथियों के साथ तैयारी में जुट गया। स्कूल से आने के बाद पढ़ाई ही लक्ष्य था और पूरी मेहनत के साथ मन लगाकर पढ़ाई की और दूसरी बार में सफल हुआ।
 

तहसीलदार की पत्नी खाजूवाला की प्रियंका बनी RAS : 

खाजूवाला की बेटी और जयपुर के शाहपुरा तहसीलदार दलीप कुमार की पत्नी प्रियंका भांभू ने  राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 265वीं रैंक हासिल की। यह उनकी दूसरी कोशिश थी, इससे पहले वे 599वीं रैंक लेकर आई थीं। प्रियंका ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार और ससुराल का बहुत बड़ा योगदान है। पति दलीप कुमार, जो वर्तमान में जयपुर जिले के शाहपुरा तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं, ने हर कदम पर उनका साथ दिया। वहीं ससुर आशाराम भांभू, जो राजकीय शिक्षक हैं और वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल , 17 केवाईडी, ब्लॉक खाजूवाला में पदस्थापित हैं, ने भी उन्हें निरंतर प्रेरित किया।

MLA अंशुमानसिंह प्रफुल्लित : 
 

राजस्थान विधानसभा के सबसे युवा विधायक कोलायत के अंशुमानसिंह भाटी RAS परीक्षा के नतीजों से जोरदार प्रफुल्लित हैं। भाटी को इस बात का गर्व है की उनके कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 05 युवाओं ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए जनसेवा में जी-जान से काम करने का आग्रह किया। अंशुमानसिंह भाटी ने कहा, इनकी ये सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है वरन परिवार, समाज और देश के गौरव का विषय है।