{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : ओम सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर दो दिवसीय नाट्य समारोह का आगाज़

 

RNE Bikaner.

प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी ओम सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज  27 सितम्बर से दो दिवसीय वार्षिक नाट्य समारोह शुरू होने जा रहा है । यह जानकारी देते हुवे आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने बताया कि गंगाशहर के टी एम ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह के प्रथम दिन 27 सितम्बर को सांय 5 बजे उद्घाटन सत्र के बाद वरिष्ठ कहानीकार अनिरुद्ध उमट द्वारा कहानी व कुछ प्रमुख उपन्यास का अंश वाचन 'कथांश' के साथ होगा ।

 

इसी दिन शाम को 7 बजे गोवा के विजय नाइक के लिखे नाटक थैंक्यू दादा जी का मंचन रंग रामसहाय हर्ष के निर्देशन में किया जाएगा । समारोह के दूसरे दिन 28 सितम्बर को सांय 5 बजे ओम सोनी के सृजन जीवन पर एक रंग परिचर्चा हमारे ओम जी का आयोजन होगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में देश के प्रख्यात पत्रकार, रंगकर्मी तथा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी सहित अनेक रंगकर्मी अपनी बात रखेंगे । इसी दिन शाम 7 बजे सुरेश आचार्य द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक फिर न मिलेगी ज़िंदगी का मंचन किया जायेगा ।

इसी दिन वरिष्ठ रंग निर्देशक सुधेश व्यास को उनके रंग योगदान के लिए प्रथम ओम सोनी सृजन सम्मान 2025 अर्पित किया जाएगा । आयोजन के सफल संचालन के लिये सुरेश हिंदुस्तानी, मयंक सोनी, विजय सिंह राठौड़, वसीम राजा कमल, हेमंत भारद्वाज, प्रियांशु सोनी, आयुष्मान सोनी, वैभव खिवाणी, भावेश कुमार, रामदयाल राजपुरोहित, राहुल चावला के संयोजन में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है ।