{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बिनानी कन्या विद्यालय में उदय व्यास ने बांटे तुलसी के पौधे; हरित राजस्थान कार्यक्रम से जुड़ा आयोजन

 

RNE BIKANER.

बिनानी कन्या विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तरंगकर्मी व समाजसेवी उदय व्यास द्वारा छात्रों को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, वितरण के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुणा आचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ रामकुमार व्यास डॉ अनीता मोहे भारद्वाज तथा डॉ अशोक व्यास उपस्थित थे. उदय व्यास ने बताया कि वह प्रतिवर्ष 1000 तुलसी के पौधों का वितरण करते हैं इस क्रम में आज महाविद्यालय में तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, वितरण के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुणा आचार्य ने बताया की राजस्थान सरकार के हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत इस एक दिवसीय पौधा वितरण कार्यक्रम को किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ अशोक व्यास ने बताया की शहर मे बिनानी कन्या महाविद्यालय का परिसर हरा भरा है, जिसमे सभी प्रकार के पौधे लगाए गए है, इसमें राष्ट्रिय सेवा योजना की स्वयंसेवक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.मुकेश बोहरा ने बताया उदय व्यास जी हर वर्ष अपने पिता स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास जी व्यास और उनकी माताजी स्वर्गीय विमला देवी व्यास जिया भवन परिवार की ओर से उनकी याद में हर साल निशुल्क तुलसी पौधे वितरण करते है.