{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Vasundhara Raje ने डूडी के घर जाकर शोक जताया, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी

 

RNE Bikaner. 
 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को संक्षिप्त दौरे पर बीकानेर आई। वे यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने आई थी। उनके एयरपोर्ट पहुंचते ही राजे जबरदस्त भीड़ अगवानी में खड़ी थी। राजे ने पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल को गाड़ी मंे साथ बिठाया। डूडी के घर जाकर उन्होंने विधायक पत्नी सुशीला डूडी से मिलकर संवेदना जताई।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत मंे राजे ने डूडी के साथ जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। कहा, वे नेता प्रतिपक्ष के तौर पर विधानसभा मंे हमारे साथ रहे। मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे द्वारा दिये गये बजट भाषण सहित हर मौके पर कड़ा जवाब देते। इसके बावजूद कभी आपस में बैरभाव नहीं रहा। डूडी हमेशा हैल्थ, फिटनेस को लेकर कांसियस रहते। हमें बताते कि कितना दौड़ते हैं, कितनी डाइट है। कैसे एक्सरसाइज करते हैं। हमें भी फिट रहने की नसीहत देते। सिर्फ सदन में ही नहीं उससे पहले और बाद में भी उनसे मुलाकातें होती रही। वे बहुत ही अच्छे इंसान थे। मीडिया से बातचीत में राजे ने किसी तरह के राजनीतिक सवालों से परहेज रखा। 

राजे के बीकानेर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा। कई विधायक, पूर्व मंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता नाल एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी को पहुंचे।

भाटी सहित विधायकों ने गोचर का मुद्दा रखा:
 

नाल एयरपोर्ट पर पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल आदि ने राजे से मुलाकात की। इस दौरान बीकानेर में गोचर भूमि को मास्टर प्लान में व्यावसायिक भूमि प्रस्तावित करने के मुद्दे पर चर्चा की। गोचर को यथावत रखने की जरूरत बताई।