बीकानेर में अयोध्या-जनकपुरी बने, राम-जानकी विवाह के पीले चावल बांटे
RNE Bikaner.
बीकानेर में आज यानी 14 नवंबर को अनूठा राम जानकी विवाह होने जा रहा है। डूडी पेट्रोल पंप के पास जवाहर पार्क राम मंदिर में होने वाले इस विशिष्ट धार्मिक आयोजन के लिए बाकायदा अयोध्या और जनकपुरी दो नगर तय किए गए। दोनों नगरों में पीले चावल बांटे गए हैं। एक ओर लोगों के रामजी की बारात में बुलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अयोध्या से आ रहे दूल्हों की अगवानी और जानकी की विदाई के लिए जनकपुरी निवासी एकत्रित हो रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक श्री सरजू दास जी महाराज ने बताया की दिनांक 14.11.2025 वार शुक्रवार को शाम 4:00 बजे जवाहर पार्क राम मंदिर डूडी पेट्रोल पंप के पास में श्री गणेश पूजन कर मंगल गीतों के साथ इस परिणय उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। परिणय उत्सव के सचिव श्री नरेश पुरोहित ने बताया कि बाट बड़ी और गणेश पूजन के साथ ही मंगल गीतों का कार्यक्रम होगा जिसमें श्रुति बागड़ी द्वारा भजन एवं ईशवंदना की जाएगी। कार्यक्रम का समय शाम 4:00 से 6:00 बजे तक का रखा गया है।