Bikaner : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में युवाओं ने दिखाया सेवा और समर्पण का जज़्बा
RNE Bikaner
राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई I, III एवं IV के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अन्नाराम जी ने की। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माला अर्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. अन्नाराम जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उन्होंने स्वयंसेवकों को आत्मविश्वास, गरिमामय जीवन, निष्ठा और समर्पण के साथ समाज सेवा की दिशा में अग्रसर रहने का संदेश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनशील रहें और अपने आचरण से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रविकांत व्यास ने किया। इस अवसर पर सभी एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा तथा युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
स्वयंसेवकों ने समूह चर्चा, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं श्रमदान जैसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अंत में डॉ. पूजा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. घनश्याम बीठू के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।