{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अदालत ने कहा, विवादीय टिप्पणी से बचें हासन, बेंगलुरु की एक अदालत ने अभिनेता कमल हासन को आदेश दिया

 

RNE Network.

अदालत ने कन्नड़ व हिंदी फिल्मों के अभिनेता कमल हासन को विवादित टिप्पणी से बचने का आदेश एक मामले की सुनवाई के बाद दिया है। अभिनेता कमल हासन की एक टिप्पणी के खिलाफ यह मामला अदालत में पहुंचा था।
 

बेंगलुरु की एक सिविल अदालत ने अभिनेता कमल हासन को आदेश जारी कर कन्नड़ भाषा पर किसी भी तरह की भाषायी श्रेष्ठता का दावा करने की टिप्पणी करने, लिखने से रोक दिया। कन्नड़ संस्कृति को लेकर बयानों से दूर रहने के भी आदेश दिए।