{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पीए वेदिका गिरफ्तार हुई, फर्जी साइन कर पैसे निकालना भारी पड़ गया 

 

RNE Network.

अपने बॉस के फर्जी साइन कर उनके बैंक एकाउंट से रुपया निकालना भहारी पड़ गया है मशहूर फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पीए वेदिका को। उसको इस अपराध के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 

अभिनेत्री व कपूर परिवार में रणवीर कपूर की पत्नी तथा निर्देशक महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट की पूर्व पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आलिया के फर्जी हस्ताक्षर कर दो साल में उनके पर्सनल अकाउंट्स से अवैध तरीके से 77 लाख रुपये निकालने का आरोप है। आलिया की माँ सोनी राजदान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।