{"vars":{"id": "127470:4976"}}

War 2 movie :  'वॉर 2' फिल्म में बॉबी देओल दिखाई देंगे खलनायक अवतार में,  साउथ इंडस्ट्री में दिखाया एक्शन थ्रिलर

'वॉर 2' फिल्म की 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है
 
 

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' की रिलीज में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, 'एनिमल' में अपने खलनायक अवतार से दर्शकों को चौंकाने वाले बॉबी देओल 'वॉर 2' में कैमियो करते नजर आएंगे। 

अयान मुखर्जी निर्देशित इस जासूसी एक्शन ड्रामा के पोस्ट-क्रेडिट सीन में बॉबी को एक नए विलन के रूप में पेश किया जाएगा। यह किरदार आगे जाकर यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों, खासतौर पर आलिया भट्ट स्टारर 'अल्फा' में में बड़ा खतरा बनेगा। 

सलमान-शाहरुख के स्पाई किरदारों की नहीं होगी एंट्री

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार टाइगर (सलमान खान) और पठान (शाहरुख खान) की एंट्री की उम्मीद करने वाले दर्शकों को सरप्राइज मिलेगा, क्योंकि वे फिल्म में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, उनके किरदारों का जिक्र कहानी के अहम मोड़ों पर किया जाएगा।

'वॉर 2' 2019 की सुपरहिट वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में हैं। जूनियर एनटीआर विक्रम और कियारा आडवाणी काव्या लूथरा का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

बॉबी आगे साउथ इंडस्ट्री की एक एक्शन थ्रिलर में भी हैं

बीबी हाल ही में तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीरमल्लुः पार्ट 1' में नजर आए थे और बॉलीवुड में उन्होंने इस साल 'हाउसफुल 5' में कैमियो किया। 'एनिमल' में उनके खलनायक किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था और अब 'वॉर 2' में उनकी झलक स्पाई यूनिवर्स के अगले अध्याय के लिए बड़ा संकेत मानी जा रही है।

उनके किरदार को इस फ्रेंचाइज में मेकर्स एक खूंखार अंदाज में दिखाने की पूरी तैयारी में हैं। बॉबी आगे एक साउथ इंडस्ट्री की एक्शन थ्रिलर और नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

बॉबी की 'बंदर-मंकी इन अ केज' का TIFF में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

बॉबी इस समय न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा और साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान और रोल्स का विस्तार कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी 'बंदर-मंकी इन अ केज' भी आनी है, जो फिलहाल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल TIFF में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

यह अनुराग कश्यप की फिल्म है, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित थ्रिलर है। वह तमिल सुपरस्टार बलापति विजय की 69वीं फिल्म 'जन नायगन' में भी कैमियों करेंगे। निर्देशक एच. विनोथ की यह पॉलिटिकल एक्शन फिल्म अगले साल पोंगल पर 9 जनवरी को रिलीज होगी।