{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को ' पर्सनेलिटी राइट्स ', दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्णय दिया, अक्षय कुमार ने भी याचिका दायर की

 

RNE Network.

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड के सुपर स्टार, युवाओं में जिनका डांसर के रूप में क्रेज है और निर्देशक राकेश रोशन के पुत्र ऋतिक रोशन को बड़ी राहत दी है। उनकी एक याचिका को स्वीकार कर लिया है।
 

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता ऋतिक रोशन के व्यक्तित्त्व अधिकारों की रक्षा करते हुए कहा है कि बिना अनुमति उनके नाम, तस्वीर या पहचान का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ये बड़ी राहत दी है हाईकोर्ट ने उनको।
 

हालांकि अदालत ने ऋतिक रोशन के फैन पेजों को हटाने से इंकार कर दिया है। जबकि ऋतिक रोशन ने याचिका में उनको भी हटाने की मांग की थी। उधर अभिनेता व सुपर स्टार अक्षय कुमार ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में इसी तरह की याचिका दायर की है।