{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अमिताभ को लेकर ' डॉन ' बनाने वाले चंद्रा बारोट का निधन, वे फेफड़ों की गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे

 

RNE Network.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर सुपर हिट फिल्म ' डॉन ' बनाने वाले निर्देशक चंद्रा बारोट का कल निधन हो गया है। वे 86 साल के थे। उनकी फिल्म डॉन को बड़ी सफलता मिली थी। आज भी इस फिल्म का गाना ' खाईके पान बनारस वाला ' खूब चर्चित है।
 

निर्देशक चंद्रा बारोट काफी समय से फेफड़ों की गम्भीर समस्या से पीड़ित थे। मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ। डॉन के अलावा चंद्रा बारोट ने बांग्ला में ' आश्रिता ' और ' प्यार भरा दिल ' फिल्में भी बनाई थी।