{"vars":{"id": "127470:4976"}}

फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास का हैदराबाद में हुआ निधन, पद्मश्री से सम्मानित यह अभिनेता काफी समय से चल रहे थे बीमार

 

RNE Network.

तमिल फिल्मों के बहुचर्चित अभिनेता कोटा श्रीनिवास का कल रविवार को हैदराबाद में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। उनके निधन से दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
 

तेलुगु अभिनेता कोटा श्रीनिवास को भारत सरकार की तरफ पद्मश्री भी मिली हुई थी। वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से काफी समय से झुझ रहे थे। उन्होंने करीब 750 फिल्मों में काम किया। इसमें कुछ हिंदी फिल्में भी शामिल थी। उनका दक्षिण व हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सम्मान था। वे 1999 से 2004 तक विधायक भी रहे।