{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन, हिंदी सिनेमा को कई पॉपुलर गीत दिए, स्कूबा ड्राइविंग के दौरान हादसा

 

RNE Network.

हिंदी सिनेमा को 90 के दशक में या अली, दिल तू ही बता और जिया रे जिया रे जैसे हिट शोंग देने वाले गायक जुबिन गर्ग का कल शुक्रवार को निधन हो गया। वे 52 साल के थे।

असम के मशहूर सिंगर व कल्चरल आइकॉन जुबिन को स्कूबा ड्राइविंग करते समय चोट लग गयी। उन्हें समुद्र से निकालकर पहुंचाया, मगर बचाया नहीं जा सका। वे सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। जुबिन बॉलीवुड फिल्म ' गैंगस्टर ' के सुपर हिट गाने ' या अली ' से पूरे देश में हिट हुए थे।