{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कंगना रनोट की मुश्किलें बढ़ीं: किसानों के अपमान और राजद्रोह का केस चलेगा

 

RNE Network.

बॉलीवुड की अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा की सांसद कंगना रनोट की मुश्किलें बढ़ गयी है। आगरा में कंगना के खिलाफ किसानों के अपमान और राजद्रोह का केस चलेगा।
 

स्पेशल जज, एमपी - एमएलए कोर्ट लोकेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका स्वीकार कर ली। कोर्ट ने कहा जिस निचली अदालत ने कंगना के केस को खारिज किया था, अब उसी कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 10 नवम्बर को कोर्ट ने कंगना के वकीलों की बहस को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह फैसला कल कोर्ट ने सुनाया।