पंजाबी फिल्मों के दिग्गज कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी फिल्मों व टीवी के बड़े कलाकार थे जसविंदर भल्ला
Aug 23, 2025, 09:45 IST
RNE Network.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बहुचर्चित फिल्म व टीवी कलाकार जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। वे 65 वर्ष के थे। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।
' कैरी ऑन जट्टा, ' माहौल ठीक है ' और ' जट्ट एंड जूलियट 2 ' जैसी मशहूर फिल्मों में जसविंदर भल्ला ने अभिनय कर खूब प्रसिद्धि पाई थी। भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे दो दिन पहले बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे।