Pankaj Dheer Death: पंकज धीर का निधन, "महाभारत" सीरियल में कर्ण की भूमिका से हुए फेमस
Oct 15, 2025, 18:11 IST
RNE Mumbai.
बी आर चौपड़ा के सर्वाधिक पसंद किए गए टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण की दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को निधन हो गया।
पंकज धीर पिछले लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी बड़ी सर्जरी भी हुई थी। एकबारगी इस बीमारी को उन्होंने हरा दिया लेकिन यह दुबारा हो गई। आखिरकार 68 की उम्र में भंयकर बीमारी से महाभारत का 'कर्ण' हार गया। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक है। पंकज धीर के करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।
पंकज धीर ने हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। वे ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘बढ़ो बहू’ जैसे शोज में देखा गया. वे ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर ‘और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों भी नजर आए हैं।