उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, फिल्म पर रोक के हाईकोर्ट के फैसले को दी है चुनोती
Jul 15, 2025, 08:51 IST
RNE Network.
उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड को आधार बनाकर बनाई गई फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' की रिलीज का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस फिल्म के प्रदर्शन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई हुई है। इस कारण फिल्म के निर्माताओं ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
दूसरी तरफ कन्हैयालाल की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईमेल के जरिये पत्र भेजकर मिलने के लिए समय मांगा है। उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनोती देते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनके वकील ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है। कोर्ट ने कहा, एक दो दिन में सूचीबद्ध किया जायेगा।