उदयपुर फाइल्स फिल्म का मामला विवाद के कारण कोर्ट में भी चल रहा
Jul 12, 2025, 07:44 IST
RNE Network.
उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' विवादों के कारण लगातार चर्चा में है। इस फिल्म को विवादों के चलते ही अभी तक रिलीज नहीं किया जा सका है। फिल्म पर आपत्ति करते हुए दो अलग अलग याचिकाएं कोर्ट में भी विचाराधीन है।
अब उदयपुर फाइल्स के साथ एक विवाद और जुड़ गया है। कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने और फिल्म के निर्देशक एस श्रीनेत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।