बॉक्स ऑफिस पर सफल ' धुरंधर ' फिल्म में लगे कट, गुरुवार से बदलाव के साथ फिल्म फिर से प्रदर्शित
Jan 2, 2026, 09:25 IST
RNE Network.
बॉक्स ऑफिस पर बहुत धूम मचा रही रणवीर सिंह की हिंदी फिल्म ' धुरंधर ' को भी कुछ कट लगाने पड़े है। यह परिवर्तन फिल्म में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के बाद किये गए है। उन आपत्तियों को दूर करने के बाद फिल्म गुरुवार को बदलाव के साथ प्रदर्शित हुई।
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही रणवीर सिंह की फिल्म ' धुरंधर ' में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के बाद मामूली बदलाव किए गए है। मंत्रालय ने निर्माताओं को ' बलूच ' और एक अन्य शब्द को म्यूट करने और एक संवाद को संशोधित करने के लिए कहा था।