जन्मदिन पर कल शाहरुख ने ' मन्नत ' से ' दर्शन ' नहीं दिए, कल बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का जन्मदिन था, मगर दर्शन नहीं दिए
Nov 3, 2025, 08:07 IST
RNE Network.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का कल 60 वां जन्मदिन था। कल उनको देखने के लिए उनके निवास बंगले ' मन्नत ' के बाहर हजारों फैन जुटे। मगर कल उनको निराश ही होना पड़ा।
हर साल की तरह इस बार बालकनी से उन्हें अपने पसंदीदा सितारे के दर्शन नहीं हुए। प्रशंसको से माफी मांगते हुए शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, भीड़ नियंत्रण की दिक्कतों से मैं आपका अभिवादन नहीं कर सकूंगा, यह सभी की सुरक्षा के लिए है।