{"vars":{"id": "127470:4976"}}

1 लाख को बना दिया 2 करोड़, अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट का बोनस देगी ये डिफेंस कंपनी

 

BEML Share Split: सरकारी कंपनी BEML के शेयरों पर 14 जुलाई को निवेशकों की नजर रहेगी क्योंकि कंपनी पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट (stock split) करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 21 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें शेयरों के विभाजन पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने शेयर स्प्लिट का अनुपात नहीं बताया है।

BEML के शेयर निवेशकों को भारी लाभ दे चुके हैं। 1 जनवरी 1999 को कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 25 रुपये थी, जो अब 4,435 रुपये तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों ने लगभग 178 गुना रिटर्न पाया है। यदि उस समय 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो आज उनकी कीमत करीब 1.78 करोड़ रुपये होती।हाल ही में, BEML को लगभग 6.23 मिलियन डॉलर के दो बड़े निर्यात अनुबंध मिले हैं।

पहला ठेका CIS देशों को भारी बुलडोजर सप्लाई करने का है, जबकि दूसरा उज्बेकिस्तान को हाई-परफॉर्मेंस मोटर ग्रेडर देने का पहला ऑर्डर है। ये ठेके कंपनी के अच्छे प्रदर्शन का संकेत हैं और भविष्य में इसके शेयरों की कीमत बढ़ने की संभावना है।कुल मिलाकर, BEML की शेयर स्प्लिट और निर्यात में सफलता निवेशकों के लिए अच्छी खबर है और कंपनी के शेयर लंबी अवधि में लाभ देने वाले हो सकते हैं।