{"vars":{"id": "127470:4976"}}

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, इनका बदला रूट, देखे

 

Indian Railway: रेलवे रोज हजारों ट्रेन चलाता है। लंबी दूरी हो या छोटी दूरी लोग ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना आरामदायक होता है। कई बार मेंटेनेंस के काम की वजह से रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल कर देता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसकी वजह से रेलवे ने 23 से 27 अगस्त तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

बदले हुए रूट से चलने वाली ट्रेनें


1. 23 अगस्त
    - हावड़ा–पुणे दूरंतो एक्सप्रेस: यह झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली और रायपुर होकर चलेगी।
2. 25 अगस्त:
    - पुणे–हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस: रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़ और झारसुगुड़ा होकर जाएगी।

आधे रास्ते पर रुकने वाली ट्रेनें


1. गोंडिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर: 24 से 27 अगस्त तक परिचालन बंद रहेगा।
2. गोंडवाना एक्सप्रेस (निजामुद्दीन–रायगढ़):
    - 23, 25 और 26 अगस्त को यह ट्रेन बिलासपुर में समाप्त होगी।
    - 25, 27 और 28 अगस्त को रायगढ़ से चलने वाली यह ट्रेन बिलासपुर से रवाना होगी।

आगामी दिनों में रद्द ट्रेनें


27 अगस्त
- 20821 संतोषपुर–पुणे एक्सप्रेस
- 20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस

28 अगस्त
- 12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस

29 अगस्त
- 17321 वास्को-दा-गामा–जसिदीह एक्सप्रेस
- 22843 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस

30 अगस्त
- 18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त–2 सितंबर तक)
- 20822 पुणे–संतोषपुर एक्सप्रेस

31 अगस्त
- 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (31 अगस्त–3 सितंबर तक)
- 22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस

1 सितंबर
- 13426 सूरत–मालदा एक्सप्रेस

2 सितंबर
- 12262 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस

3 सितंबर
- 12261 मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस

रद्द पैसेंजर (MEMU) ट्रेनें


- 68736 रायगढ़–झारसुगुड़ा मेमू: 31 अगस्त से 14 सितंबर तक।
- 68737 झारसुगुड़ा–रायगढ़ मेमू: 30 अगस्त से 14 सितंबर तक।
- 68733 रायगढ़–बिलासपुर मेमू: 31 अगस्त से 15 सितंबर तक।
- 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू: 31 अगस्त से 15 सितंबर तक।

यात्रियों के लिए संदेश


हालांकि इस अस्थायी स्थिति से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, रेलवे का दावा है कि चौथी लाइन और विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार और सुविधा में सुधार होगा। ट्रेनों का समय पालन भी बेहतर होगा, जिससे यात्री अनुभव सुगम बनेगा।