Bank FD : बुजुर्ग के नाम बैंक एफडी करवाने पर बल्ले-बल्ले, होगा डबल मुनाफा
केंद्र सरकार के अहम फेसले के बाद बुजुर्गों के नाम पर एफडी करवाने पर डबल मुनाफा होने वाला है। सरकार ने पिछले आम बजट में टीडीएस में कई बदलाव किए थे, जिससे सीनियर सिटीजंस को इस साल टैक्स में लाभ होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी से मिले ब्याज पर टीडीएस कटौती की सीमा एक लाख रुपए कर दी है।
यानी 3 साल की एफडी में खुद के नाम से 3 लाख रुपए निवेश किया तो उस पर 7% के हिसाब से 69,432 रुपए की कमाई होगी, जिस पर टीडीएस कटेगा। वहीं अगर इस रकम को घर के बुजुर्ग के नाम से एफडी कराएंगे तो बैंक से 0.50% अधिक ब्याज मिलेगा, जिससे 74,915 रुपए की कमाई होगी और टीडीएस की नहीं कटेगा।
रेंटल इनकम पर टीडीएस कटौती
सरकार ने किराए की प्रॉपर्टी से अर्जित आय की सीमा को सालाना 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख कर दिया, लेकिन इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसमें मासिक 50,000 रुपए की सीमा भी लगा दी है। यानी सालाना 6 लाख रुपए किराए हुई तो उस पर टीडीएस नहीं कटेगा। लेकिन एक महीने में अगर 50,000 से ऊपर भुगतान होता है तो टीडीएस काटना होगा।
मासिक सीमाः दरअसल कुछ प्रॉपर्टी साल भर के लिए नहीं ली जाती हैं। अगर 8-10 महीने के लिए किराया छह लाख रुपए निर्धारित है तो छह लाख के किराए को 10 किस्तों में बांटा जाएगा। हर महीने 60 हजार का किराए मिलेगा। ऐसी स्थिति में मासिक किराया 50 हजार से ऊपर होने पर टीडीएस काटा जाएगा।
अन्य फैसले
प्रतिभूतियों में निवेश से प्राप्त ब्याज पर टीडीएस सीमा बढ़कर 10,000 रुपए हो गई है।
स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड्स से प्राप्त लाभांश पर टीडीएस छूट 5,000 से बढ़ाकर 10,000 की गई।
बीमा एजेंट कमीशन पर सीमा 15,000 से बढ़ाकर 20,000 हुई।
ब्रोकरेज पर कमीशन पर टीडीएस कटौती की सीमा भी 15,000 से बढ़कर 20 हजार हुई।
तकनीकी सेवा पर टीडीएस कटौती की सीमा 30,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई।