{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Banking rules: आज से बैंकिंग और UPI नियमों में हुआ बदलाव, जाने नया नियम वरना बढ़ेगी परेशानी

 

Banking rules: आज 1 अगस्त 2025 से भारतीय बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया गया है। आपको नए नियमों के बारे में पता होना चाहिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। तो आईए जानते हैं आज के नियमों में RBI ने किया है बदलाव...

निदेशक पद के लिए पर्याप्त ब्याज सीमा: अब "पर्याप्त हित" की परिभाषा में शामिल निवेश सीमा ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹2 करोड़ कर दी गई है।

सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल: सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल 8 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दिया गया है।


सार्वजनिक बैंकों के लिए सुविधाएं: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बिना दावे वाले शेयर, ब्याज और बॉन्ड्स मोचन राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई है।


UPI नियमों में बदलाव:  NPCI ने UPI सर्वर पर दबाव कम करने के लिए नए नियम लागू किए हैं, जैसे कि बैलेंस चेक की दैनिक सीमा 50 बार और लिंक्ड अकाउंट व्यू की सीमा 25 बार।

ICICI बैंक का नया शुल्क: ICICI बैंक ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के माध्यम से UPI लेनदेन पर 0.02% से 0.04% तक शुल्क लागू किया है।


SBI क्रेडिट कार्ड:  SBI 11 अगस्त से अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद कर देगा.