Bitcoin Price High : बिटकॉइन ने जबरदस्त छलांग से रचा नया इतिहास, निवेशकों को किया मालामाल
बिटकॉइन क्रिप्टो मार्केट में लगातार नया इतिहास रच रहा है। बिटकॉइन की लंबी छलांग से निवेशकों को मालामाल बना रहा है। वीरवार की कीमतों में अचानक आए उछाल ने बिटकॉइन ने अपने इतिहास का नया रिकार्ड बनाया दिया है। एशियाई बाजार में ट्रेडिंग के दौरान बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1.24 लाख डॉलर को पार कर गई।
जहां पर (Bitcoin Price Today) 1,24,500 डॉलर से भी ऊपर चला गया। थोड़ी देर वहां पर रुकने के बाद कुछ गिरावट देखने को मिली। मार्केट एनालिस्ट्स ने नई भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि बिटकॉइन 1.25 लाख डॉलर के ऊपर टिक गया तो इसके बाद इसमें जबरदस्त उछाल आने वाला है।
इसके बाद बिटकॉइन की कीमत 1.50 लाख डॉलर तक ले जा सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स यह भी मानते हैं कि क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव हमेशा बना रहता है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
ट्रंप के क्रिप्टो के प्रति प्रेम बढ़ा रहे रेट
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के क्रिप्टो करेंसी के प्रति प्यार के चलते लगातार उछाल आ रहा है। हालांकि सभी क्रिप्टो करेंसी में तेजी है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर बिटकॉइन पर दिखाई दे रहा है। अमेरिका में क्रिप्टो सेक्टर के लिए लगातार पॉलिसी और रेगुलेशन में पॉजिटिव बदलाव हो रहे हैं।
दूसरा, अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स S&P 500 और Nasdaq भी इस हफ्ते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा क्रिप्टो पर भी बढ़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने को नए कार्यकाल में बैंकों पर लगी वह पाबंदी हटा दी गई है, जिसमें उन्हें ‘रिप्यूटेशनल रिस्क' वाले बिजनेस के साथ काम करने से रोका जाता था। इसमें क्रिप्टो कंपनियां भी शामिल थी। अब बैंक खुलकर क्रिप्टो फर्म्स के साथ काम कर पाएंगे।